2 Line Shayari

तेरी हर खबर की खबर हम लेते हैं,
फिर भी ना जाने क्युं तुम हमसे नजरें फेर लेते हैं ।

वक़्त और प्यार दोनो ज़िंदगी में बहुत खास होते हैं,
वक़्त किसी का नही होता और प्यार हर किसी से नही होता..

जिस्म तो बहुत संवार चुके रूह का सिंगार कीजिये,
फूल शाख से न तोडिये खुशबुओं से प्यार कीजिये.

अपनी कमजोरियो का जिक्र कभी न करना
जमाने से लोग कटी पतंग को जम कर लुटा करते हैँ॥

देखते हैं और कितनी साँसें बेवफा निकलेंगी मेरी
उससे जुदा होकर मरने की कसम खाई थी

जबसे तुम्हे देखा है जबसे तुम्हे पाया है,
कुछ होश नही मुझको एक नशा सा छाया है..!!