2 Line Shayari

आज उसने एक बात कह के मुझे रुला दिया..
जब दर्द बर्दाश्त नही कर सकते तो मोहब्बत क्यो की?

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है!!

मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकदर की बात है,
हम कोशिश भी ना करे ये तो गलत बात है….!!

आज टूट कर उसकी याद आई तो एहसास हुआ यारो,
एक बार उतार जाएँ जो दिल मैं वो भुलाए नही जाते..

सड़क कितनी भी साफ हो “धुल” तो हो ही जाती है,
इंसान कितना भी अच्छा हो “भूल” तो हो ही जाती है !!!

ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे..!!