2 Line Shayari

कुछ पल के लिए हमे अपनी बाहों मे सुला लो,
अगर आँख खुली तो उठा देना अगर नही खुली तो दफ़ना देना..!!

ना ताज चाहिए ना तख्त चाहिए,
तेरा प्यार चाहिए और हर वक़्त चाहिए

कैसे भुला पाएगा वो मेरी बरसौ की चाहत को,
दरिया अगर सूख भी जाए तो रेत से नामी नही जाती..!!

बदल दिए है मैने उसूल-ए-ज़िन्दगी,
जो करेगा याद वो रहेगा याद...!!

सजदों मे गुज़ार दू अपनी सारी जिन्दगी यारो,
एक बार वो कह दे के मुझे दुआओं से माँग लो..!!

बस यही सोच कर तुझसे मोहब्बत करता हूँ में,
मेरा तो कोई नही है मगर तेरा तो कोई हो..!!