बड़ी आसानी से दिल लगाये जाते हैं,
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं,
ले जाती है मोहब्बत उन राहो पर,
जहा दिए नही दिल जलाए जाते हैं.
यूँ हर पल हमें सताया ना कीजिए
यूँ हमारे दिल को तड़पाया ना कीजिए
क्या पता कल हम हो ना हो इस जहां मे
यूँ नज़रे हमसे चुराया ना कीजिए..!!
देखो कोई वादा ना करो भूल जाओगे
मुझे याद ज़्यादा ना करो भूल जाओगे
जब आओ तो कर लेना गिले शिकवे सारे
अभी से इरादा ना करो भूल जाओगे…
हम ज्यादा हँसते नहीं आज–कल दोस्तों
अपनी बदनसीबी से डर लगता है!
मुस्कराने से कहीं उन्हें तकलीफ न हो
बेवफा दर्द-ए-दिल कहाँ समझता है..!!
एक हसरत थी कि उनके दिल में पनाह मिलेगी,
क्या पता था उनसे मोहब्बत की सज़ा मिलेगी,
न अपनों ने समझा न गैरों ने जाना,
क्या पता था मेरी तक़दीर ही मुझे बेवफा मिलेगी..
किसी की खातिर मोहब्बत की इन्तेहाँ कर दो,
लेकिन इतना भी नहीं कि उसको खुदा कर दो,
मत चाहो किसी को टूट कर इस कदर इतना,
कि अपनी वफाओं से उसको बेवफा कर दो..!!