तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी,
हर दुआ में माँगी है बस खुशी तुम्हारी,
तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो,
फ़िर भी महसूस करोगे कमी हमारी।
मायने बहुत है इन आँसूओ के किसी दर्द बहुत देते है..ये आँसू सुनो.. हर बात पर इन आँसूओ से खूबसूरत पलको को भिगोया न करो
झूठे इल्जाम, मेरी जान, लगाया ना करो
दिल हैं नाजूक, इसे तुम ऐसे दुखाया ना करो
झूठे इल्जाम मेरी जान लगाया ना करो.......
Haathon ki lakeeron
pe mat ja ae Galib,
Naseeb unke bhi hote hain
jin k haath nahin hote
किन लफ़्ज़ों में इतनी कड़वी,
इतनी कसैली बात लिखूं,
शेर की मैं तहज़ीब निभाऊं या अपने हालात लिखूं!!