Dard Shayari

मेरे लफ्जो के मोती अगर उस तक पहुँच जाये तो.....
"बस" इतना कह देना,,...!
हम जैसे लोग खो जाये तो दुबारा नही मिलते...
babu

मेरी आँखे ना जाने क्यू उदास रहती है

मेरी आँखे ना जाने क्यू उदास रहती है,
मेरी आँखों मे अब किसी की प्यास रहती है,
ये खबर है कि वो मेरी किस्मत मे नही,
फिर भी जाने क्यू उन्हे पाने की आस रहती है

कभी उदास बेठी हो तो बताना

कभी उदास बेठी हो तो बताना,
हम फिर से दिल दे देंगे खेलने के लिए..

मुहब्बत भी क्या खूब की हमने

मुहब्बत भी क्या खूब की हमने ,
की उनसे नफरत भी ना कर सकें|
तोरा भी दिल इस कदर ,
की उनसे शिकायत भी ना कर सके |

उन्होंने वक़्त समझकर गुज़ार दिया हमको

उन्होंने वक़्त समझकर गुज़ार दिया हमको..

और हम..

उनको ज़िन्दगी समझकर आज भी जी रहे हैं..!!

दर्द कितने हैं बता नहीं सकता जख्म कितने है

दर्द कितने हैं बता नहीं सकता,
जख्म कितने है दिखा नहीं सकता,
आँखों से समझ सको तो समझ लो
आँसु गिरे है कितने गिना नहीं सकता...