Dard Shayari

आँखे तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है

आँखे तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है,
चाहत तो सदा बेजुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से चाहत ओर जवान होती है..!!

जब खुदा ने इश्क़ बनाया होगा

जब खुदा ने इश्क़ बनाया होगा,
तब उसने भी इसे आजमाया होगा,
हमारी औकात ही क्या है,
‎कमबख़्त इश्क़ ने तो खुदा
को भी रुलाया होगा..!!

आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी

आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे ज़िन्दगी के यह पन्ने,
तब शायद आपकी आँखो मे भी बरसाते होंगी!

ये सनम कभी प्यार मत करना

ये सनम कभी प्यार मत करना,
हो जाये तो इंकार मत करना,
निभा सको तो निभा देना,
लेकिन किसी की ज़िंदगी बरबाद मत करना..!!

आज हम रोए तन्हा उनको भूलने के लिए

आज हम रोए तन्हा उनको भूलने के लिए,
तमाम याद है उनकी हमें रुलाने के लिए,
उनकी यादों को मिटाने का ज़रिया ना मिला,
हमने खुद को मिटाया उनकी यादों को मिटाने के लिए,

जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये

जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये..!!