रूठ कर बैठ ना जाना हमको मनाने वालो,
राह खुद भूल ना जाना राह दिखाने वालो,
आपके आँगन मैं बरसे खुशी के बादल,
यही दुआ करते है हम अश्क बहनेवाले.
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वो खुशियाँ आपके कदमो मैं हों,
खुदा आपको वो सब हक़ीकत मैं दे,
जो कुछ आपके सपनों में हों.
कोई अच्छी सी सजा दो मुझे,
चलो ऐसा करो रुला दो मुझे,
तुम्हे भूलूं तोह मौत आ जाए,
दिल की गहराई से ये दुआ दो मुझे..!
दूर होके भी आपके पास रहा करते है,
तेरी यादों के सहारे जिया करते है,
तुझसे कोई शिकायत ना गीला करते है,
तू सलामत रहे बस यही दुआ करते है.
यह ख़ुशबू यह हवा तुम्हारे नाम करदी,
मौसम की हर इक अदा तुम्हारे नाम करदी,
मेरे दिल ने कहा कुछ खास तोहफा तुमको दूं,
इसलिए दिल से निकली हर दुआ तुम्हारे नाम करदी.
Kya pata tha hume ki hum bhi kabhi aapse milenge,
socha kisne tha ki ek din hum bhi pyar ke samandar mein kho jayenge,
ye to rab ki meher hai ki is nacheez ko bhi usne kabil samjha
Dua mein aapka haath humhe dena sahi samjha…