तेरी दोस्ती की तारीफ ज़ुबान पे आने लगी
दोस्ती की और जिंदगी मुस्कुराने लगी
ये मेरी दोस्ती थी या तेरी अच्छाई
की मेरी हर सांस से तेरे लिए दुआ आने लगी
नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पे खुशियाँ वार देते है,
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,
"ऐ दोस्त" हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है..!!
माँगी मौत ज़िंदगी मिली,
अंधेरों मे भी रोशनी मिली,
पूछा खुदा से क्या है सबसे हसीन तोहफा मेरे लिए,
खुदा से उस तोहफे मे आपकी दोस्ती मिली.
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है..!!
दिल टूटना सज़ा है मोहब्बत की,
दिल जोड़ना अदा है दोस्ती की,
माँगे जो कुर्बानी वो है मोहब्बत,
जो बिन माँगे हो जाए कुर्बान,
वो है दोस्ती हमारी!
दिल प्यार में बेक़रार भी होता हैं
दोस्ती में थोड़ा इंतज़ार भी होता हैं
होती नहीं प्यार में दोस्ती.....
पर दोस्ती में शामिल प्यार भी होता हैं