आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
मुश्किलों से घबराके अब जीना नही चाहते,
दुर तुमसे हो कर अब रहना नही चाहते,
यूँ तो बहुत दोस्त आए इस ज़िंदगी में,
पर तुम जैसे दोस्त को खोना नही चाहते..
आपकी दोस्ती को एक नज़र चाहिए,
दिल हे बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूही साथ चलते रहो ए दोस्त,
यह दोस्ती हमें उमर भर चाहिए..!!
कोई कहता है दोस्ती नशा बन जाती है,
कोई कहता है दोस्ती सज़ा बन जाती है,
पर दोस्ती अगर सच्ची दिल से करो तो,
दोस्ती जीने की वजह बन जाती है..!!
ना साथी है कोई ना हमसफर है कोई,
ना हम किसी के ना हमारा है कोई,
पर आपको देख कर कह सकते है,
की दोस्त तो हमारा भी है कोई..!!
आपकी दोस्ती को एहसान माँगते है,
निभाना अपना ईमान माँगते है,
लेकिन हम वो नही जो दोस्ती मे अपनी जान दे देंगे,
क्योंकि दोस्तो को तो हम अपनी जान मानते है..!!