आपका आसिया दिल में बसा रखा हैं,
आप की यादो को सिने सी लगा रखा हैं,
पता नही आप ही की क्यूँ आती हैं,
दोस्त तो मैने औरो को भी बना रखा हैं
ये दोस्ती चिराग है इसे जलाए रखना,
ये दोस्ती गुल है इसे खिलाए रखना,
हम रहे ना रहें इस जहाँ में,
बस हमारी याद दिल मे बसाए रखना..
आँखों की सज़ा तब तक है जब तक दीदार ना हो,
दिल की सज़ा तब तक है जब तक प्यार ना हो,
यह ज़िंदगी भी एक सज़ा है आए मेरे दोस्त
जब तक आप जैसा कोई यार ना हो.
ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
खता सिर्फ़ इतनी है की हम बताते नही,
दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए,
समझते हो आप इसलिए हम जताते नही..
आप का आशियाना दिल मे बसा रखा है,
आप की यादो को सीने से लगा रखा है,
पता नही याद आते है आप ही की क्यो?
वैसे दोस्त तो हमने औरो को भी बना रखा है
Aaj Khushiyon Ki Koi Badhai Dega,
Nikla Hai Chand To Dikhai Dega,
Ae Dost Dosti Ki Hai Humne Aapse,
Aapka Ek Aansu Bhi Ghira To Sunai Dega..