छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.
हुकूमत Google का ख्वाब है,
पर YouTube भी ला-जवाब है,
अगर Facebook कि लडकीयाँ शबाब है,
तो Mere Group के लड़के भी नवाब है!
तक़दीर लिखनेवाले एक एहसान कर दे
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं,
एक और मुस्कान लिख दे,
ना मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी क़िस्मत मैं मेरी जान लिख दे.
ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए.
खुदा की रहमत सारे संसार पर बरसे,
मेरे हिस्से की रहमत मेरे यार पर बरसे,
आए खुदा मुझे कर देना पानी,
अगर मेरा यार कभी प्यास से तरसे..
न जाने सालों बाद कैसा समा होगा
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा
फिर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे