दुनिया में हजारों रिश्ते बनाओ
लेकिन उन हजारों रिश्ते में से
एक रिश्ता ऐसा बनाओ की...
जब हजारों आप के खिलाफ़ हो
तब भी वह आपके साथ हो.
दिल प्यार में बेक़रार भी होता हैं
दोस्ती में थोड़ा इंतज़ार भी होता हैं
होती नहीं प्यार में दोस्ती.....
पर दोस्ती में शामिल प्यार भी होता हैं
याद करते हैं दोस्तों को,
यादों से दिल भर आता है,
कभी साथ जीते थे सही,
आज मिलने को दिल तरस जाता है.
हर जिन्दगी को एक किनारा चाहिए,
हर शख्स को एक सहारा चाहिए,
जिन्दगी कट सके हँसते हँसते इसलिए ,
दोस्त तुम सा एक प्यारा चाहिए..
गुनाह करके सजा से डरते है
ज़हर पी के दवा से डरते है
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं
हम तोह दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं,
वक्त की यारी तो हर कोई करता है
मेरे दोस्त मजा तो तब है,
जब वक्त बदल जाये ओर यार ना बदले