Funny Shayari

तू बन कर मेरी अम्बेडकर इश्क़ का ऐसा संविधान लिख दे

*तू बन कर मेरी अम्बेडकर, इश्क़ का ऐसा संविधान लिख दे*
.
*अपने हुश्न पर दे कर मुझे आरक्षण,*
*अपने सारे आशिकों को तबाह कर दे <3*

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं,
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं।

दिल की बात दिल में मत रखना

दिल की बात दिल में मत रखना,
जो पसंद हो उसे आय लव यू कहना,
अगर वो गुस्से में आ जाए तो डरना मत,
राखी निकाल ना और कहना प्यारी बहना मिलती रहना..!!

Jab tum aayine ke paas jate ho

Jab tum aayine ke paas jate ho,
To aayina kehta hai Beautiful Beautiful,
Jab tum aayine se door jate ho,
To aayina kehta hai April Fool April Fool..!!

पगली डिगरीयाँ मिलती होगी तेरे काॅलेज में
पर तजुरबे तो हमारी महफिलों से ही मिलते है...

आशिक़ पागल हो जाते है प्यार में

आशिक़ पागल हो जाते है प्यार में,
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतेज़ार में,
मगर ये दिलरुबा नहीं समजती,
गोलगप्पे खाती फिरती है बाजार में..!!