वक्त तो रेत है फिसलता ही जायेगा,
जीवन एक कारवां है चलता चला जायेगा,
मिलेंगे कुछ खास इस रिश्ते के दरमियां
थाम लेना उन्हें वरना कोई लौट के न आयेगा!!
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर..!!
जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना और,
जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना.
दुनिया के रैन बसेरे में, पता नही कितने दिन रहना है,
जीत लो सब के दिलो को,बस यही जीवन का गहना है..!!
जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूंढ़ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।
बिन आँसुओ के रोए तो इन आँखो को शिकायत होने लगी,
बिन बताए जो दर्द दिया तो इस दिल को नफ़रत होने लगी,
थाम क्या लिया हमने दामन यार का,
इस जालिम जमाने की हमसे बग़ावत होने लगी..!!