Tu rukna nahi tu tutna nahi
Bas Tujhe age badte jana he
bas payi he tune abhi ek manzil
Abhi aur manzilo to tujhe pana he
मंजिल मिले ना मिले
ये तो मुकदर की बात है
हम कोशिश भी ना करे
ये तो गलत बात है...
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर!
सूरज की किरणों से मिलाती हैं उमंग,
चाँद की चांदनी से होती हैं चाहत,
बहती पवन से होती हैं उड़ान,
लगा के पंख हम उड़ते हैं मंज़िल पे !
कभी खुशी की आशा कभी गम की निराशा,
कभी खुशियों की धूप कभी हक़ीक़त की छाया,
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा,
शायद यही है ज़िंदगी की सही परिभाषा