कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच,
चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच,
दुनिया बड़ी बेदर्द है, इस से खिलवाड़ ना कर,
जहाँ तक मुनासिब हो, दिल बचाने की सोच..!!
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.
पहचान हज़ारो रिश्ते बना देती है,
मुस्कान हज़ारो ग़म भुला देती है,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना मेरे दोस्तो,
ग़लतफहमी हज़ारो सपने जला देती है...
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में..!!
मिले वो जो आपकी नज़र को तलाश हो,
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो.
ज़िंदगी का हर लम्हा पसंद आए आपको,
दिन गुज़रे ऐसे की हर पल खुशियो की बरसात हो.
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है…
जिसने रातों में जंग जीती,
सूर्य बन कर वही निकला है…