वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है..!!
तूने मोहब्बत, मोहब्बत से ज्यादा की थी,
मैंने मोहब्बत तुझसे भी ज्यादा की थी,
अब किसे कहोगे मोहब्बत की इन्तेहाँ,
हमने शुरुआत ही इन्तेहाँ से ज्यादा की थी..!!
Jaane kis tarha wo jeete honge
Jinka koi dildaar nhi
Pathar honge unke dil mein
Jinko kisi se pyaar nahi
ऐ सनम मैं तेरे लिए बदनाम हो जाऊं,
तू अपनी ओर खींचे वो लगाम हो जाऊं,
किसी और मंजिल की चाह नहीं मुझको,
सिर्फ तेरी ही गलियों में गुमनाम हो जाऊं..!!
Aadat si ho chali hai
Teri berukhi ki ab to
Tu mohabat se pesh aaye to ajeeb sa lagta hai..
बेपरवाह मुहब्बत के , बस इतने फ़साने हैं
ताल्लुक नहीं रखते जो , हम उनके दीवाने हैं !