आप खुद नही जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियाँ होने से कोई फ़र्क नही पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो..
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क है,
एक बात को सबसे छुपाना इश्क है,
यूं तो नींद नहीं आती हमें रात भर
मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है!!
आँखों में ना हमको ढूंढो सनम
दिल में हम बस जाएँगे..!!
तमन्ना है अगर मिलने की तो,
बंद आँखों में भी हम नज़र आएँगे..!!
प्यार कहते है आशिकी कहते है,
कुछ लोग उसे बंदगी कहते है,
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है,
हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है..!!
आँसू आ जाते हैं आँखों मैं
पर लबों पे हँसी लानी पड़ती है,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो
जिस से करते हो उसी से छुपानी पड़ती है..!!
हमें आपकी जान नही सिर्फ़ साथ चाहिए,
सच्चे प्यार का सिर्फ़ एक एहसास चाहिए,
जान तो एक पल में दी जा सकती है,
पर हमें आपकी मोहब्बत आखरी सांस तक चाहिए!