Tere hotho ki muskurahat se
Ye saja hai Jahan Sara,
keh do Na ki aye sanam ye
pura Jahan hai tumhara...
आज भी एक सवाल है इस दिल मे,
प्यार का गम बेशुमार है इस दिल मे,
कुछ कह नही पता ये कम्बख़त दिल,
मगर तुम्हारे लिए आज भी बहुत प्यार है इस दिल में..!!
ख़ुशी का हर पल हो तुम्हारे लिए
बहारों का गुलिस्तां हो तुम्हारे लिए
कामयाबी की मंज़िल हो तुम्हारे लिए
बस एक पल तुम्हारा हो हमारे लिए!
आज तुम्हारी बाँहओं मे रहने को हमारा दिल कर रहा है,
आज अपने मन की हर बात बताने को हमारा दिल कर रहा है,
कैसे यक़ीन दिलाएँ तुम्हे आज हम अपने भर-पूर प्यार का,
आज जी जान से तुम पे मिट जाने को हमारा दिल कर रहा है,
दिल की यादो मै सवारूँ तुझे,
तू दिखे तो आँखो मै उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबो पर ऐसे सजाऊ,
सो जाऊ तो ख्वाबो मे पुकारू तुझे..
वो करते हैं बात इश्क़ की,
पर इश्क़ के दर्द का उन्हें एहसास नहीं,
इश्क़ वो चाँद है जो दिखता तो है सबको,
पर उसे पाना सब के बस की बात नही..!