Love Shayari

आपके नाम को अपने होंटो पे सजाया हैं मैने

आपके नाम को अपने होंटो पे सजाया हैं मैने,
आपकी रूह को अपने दिल मैं बसाया है मैने,
दुनिया आपको ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने मैं छुपाया हैं मैने..!!

ना आना लेकर उसे मेरे जनाजे में

ना आना लेकर उसे मेरे जनाजे में;
मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी;
मैं चार लोगो के कंधे पर हूंगा;
और मेरी जान पैदल होगी!

आँखो से लफ्जो का दीदार मत करना

आँखो से लफ्जो का दीदार मत करना,
खामोशी से मुहब्बत का इजहार मत करना,
रह न सको किसी के बिना,
इतना भी किसी से प्यार न करना..!!

मैने कहा वो अजनबी है

मैने कहा वो अजनबी है,
दिल ने कहा वो दिल्लगी है,
मैने कहा वो सपना है,
दिल ने कहा फिर भी वो अपना है,
मैने कहा वो सिर्फ इंतजार है,
दिल ने कहा यही तो प्यार है.

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका ।।

मेरे दिल कि सरहद को पार न करना

मेरे दिल कि सरहद को पार न करना,
नाजुक है दिल मेरा वार न करना,
खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर,
इस भरोसे को तुम बेकार न करना.