Love Shayari

हमने तो नफरतो से ही सुर्खिया बटोर ली जनाब
सोचो अगर मोहब्बत कर लेते तो क्या होता

मयखाने की इज्जत का सवाल था

बाहर निकले तो हम भी
थोडा लड़खड़ा के चल दिए...

" कर दो तब्दील अदालतों को मयखानों में माई लार्ड,

सुना है नशे में कोई झूठ नहीं बोलता है और ना ही जजमेंट देता है "...

*याददाश्त का कमज़ोर होना बुरी बात नहीं है जनाब*

*बड़े बेचैन रहते है वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती हैं....!!

जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है

जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है,
सिर्फ वही आपके कामयाबी की कीमत जानते है
अन्यथा औरों के लिए,
आपकी किस्मत बहुत अच्छी है।

एक भी दिन न निभा सकेंगे वो मेरे किरदार,
वो लोग जो मशवरे देते हज़ार