हम ने बस एक खता कर दी
मुहाबत को मशहूर कर दिया,
लगता है खुद ही की नज़र लग गई,
की खुद ने उनको हमसे दूर कर दिया...!!
कल रात ख्वाब में आपकी तस्वीर बना डाली,
इतनी अच्छी लगी कि दिल से लगा डाली,
जब हुआ खौफ़ कि कोई चुरा न ले उसे
तो इतना रोए कि अपने आंसुओं से ही मिटा डाली..
यू तो महरूम मोहब्बत है ये,
जाने कैसी अधूरी शिद्दत है ये,
वो मेरे होकर भी मेरे नही,
ये खुदा कैसी चाहत है ये.
हिचक़ियो से इस बात का एहसास होता है
शायद हमें भी कोई कहीं याद करता है
बेशक मुलाक़ात नही होती मगर
कुछ लम्हे हम पर बर्बाद तो करता है
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,
तू एक नज़र हम को देख ले बस,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।
चाँद पर काली घटा छाती तो होगी,
सितारों को मुस्कराहट आती तो होगी,
तुम लाख छिपाओ दुनिया से मगर,
अकेले में तुम्हे हमारी याद आती तोह होगी!