Miss You Shayari

आँख मूंद जाए तो सपना तुम्हारा हो

आँख मूंद जाए तो सपना तुम्हारा हो,
आँख खुल जाए तो मुखड़ा तुम्हारा हो,
काश मुझे मौत आ जाए मैं मार जाऊं,
अगर कफ़न भी मिले तो वो आँचल तुम्हारा हो..

चाहने से कोई बात नहीं होती

चाहने से कोई बात नहीं होती,
थोड़े से अंधेरे से रात नहीं होती,
जिन्हे चाहते है जान से ज़्यादा,
उनसे आज कल मुलाक़ात ही नहीं होती.

आज यह कैसी उदासी छाई है

आज यह कैसी उदासी छाई है,
तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई है,
टूट के रोया है फिर मेरा दिल,
जाने आज किसकी याद आई है..!!

आँख आपकी बहे तो आँसू मेरे हो

आँख आपकी बहे तो आँसू मेरे हो,
साँस आपकी चले तो धड़कन मेरी हो,
बस ज़िंदगी मैं यही दिल की तमन्ना है,
के जब भी आप की याद आए आप मेरे सामने हो

ना दिन का पता ना रात का

ना दिन का पता ना रात का,
एक जवाब दे रब मेरी बात का,
कितने दिन बीत गये उस से बिछड़े हुवे,
ये बता दे कौन सा दिन रखा हैं
हमारी मुलाकात का...

आज ये पल है कल बस यादें होंगी

आज ये पल है कल बस यादें होंगी,
जब ये पल ना होंगे तब सिर्फ बातें होंगी,
जब पलटोगे जिंदगी के पन्नों को,
तो कुछ पन्नों पर आँखें नम,
और कुछ पर मुस्कुराहतें होंगी.