Miss You Shayari

आज वो फिर हमें याद आ रहे है

आज वो फिर हमें याद आ रहे है,
रह रहकर हमें सता रहे है,
कहते थे हमेशा हसते रहना तुम
और खुद ही अपनी याद मे हमें रुला रहे है..

आज हँसी देकर कल रुला न देना

आज हँसी देकर कल रुला न देना,
इतना याद करके फिर भुला न देना,
अपने इस प्यारे रिश्ते को याद रखना,
इन्हें गैरों की तरह भुला न देना..!!

सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली

सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली,
एक तुझको भूल जाने की मोहलत न मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर,
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत न मिली..!!

आज कुछ कमी सी है तेरे बग़ैर

आज कुछ कमी सी है तेरे बग़ैर,
ना रंग ना रोशनी है तेरे बग़ैर,
वक़्त अपनी रफ़्तार से चल रहा है,
बस धड़कन थमी सी है तेरे बग़ैर..!!

याद आए जो तुम हमको

याद आए जो तुम हमको,
अभी दिल में हुई हलचल तभी…
लफ़्ज़ों को थाम लिया ज़ुबान ने हाए,
कहना है कुछ तुमसे पर फिर कभी..!!

हक़ीकत मे जीना जब आदत बन जाती है

हक़ीकत मे जीना जब आदत बन जाती है,
ख्वाबो की दुनिया बेरंग नज़र आती है,
कोई इंतजार करता है जिंदगी के लिए,
और किसी की जिंदगी इंतजार बन जाती है