नज़रो से जब नज़र का तक़रार होता है ,
हर मोड़ पे किसी का इंतेज़ार होता है ,
दिल रोता है जख़्म हसते है,
शायद इसी का नाम प्यार होता है..!!
चाहत तो हम भी रखते हैं,
किसी के दिल मे हम भी धड़कते हैं,
ना जाने वो कब मिलेंगे,
जीन के लिए हम रोज़ तड़पते हैं.
कोई है जिसका इस दिल को इंतजार है,
ख़यालो मैं बस उसी का ख़याल है,
खुशियाँ मैं सारी उस पर लूटा दूं,
चाहत में उसकी खुद को मिटा दूं,
कब आएगा वो जिसका इस दिल को इंतजार हैं.
कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर,
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह,
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर..!!
कब उनके लबों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने मैं हमारे लिए भी प्यार होगा,
गुजर रहे हैं अब तो ये राते बस इसी सोच मैं,
की शायद उनको भी हमारा इंतेजार होगा.
हर ज़ख़्म किसी ठोकर की मेहरबानी है,
मेरी ज़िंदगी एक दर्द भरी कहानी है,
मिटा देते इस दर्द को सिने से,
मगर कमबख्त ये दर्द ही तो उनकी आखरी निशानी है.