Aaj Aasman Ke Taaro Ne Muje Puch Liya,
Kya Tumhe Ab Bhi Intejar He Uske Laut Aane Ka,
Mene Muskurakar Kar Kaha,
Tum Laut Aane Ki Bat Karte Ho..
Mujhe To Ab Bhi Yakin Nahi Uske Jaane Ka
हर वक़्त मेरी खोज में रहती है तेरी याद,
तूने तो मेरे वजूद की तन्हाई भी छीन ली...!
तुझे चाहनेवाले क़म ना होंगे,
वक़्त के साथ शायद हम ना होंगे,
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना,
लेकिन तेरी यादों के हक़दार सिर्फ़
हम ही होंगे!
हर रात को तुम इतना याद आते हो
कि हम भूल जाते हैं!!
ये रातें सपनों के लिए होती हैं
या तुम्हारी यादों के लिए!!
Sab Kuch Hai Mere Pas Per Dil ki Dawa Nahi,
Door wo Mujhse hai Per Main Khafa Nahi,
Maloom hai Ab bhi Pyar Karta hai Mujhe,
Wo Thora Ziddi Hai Magar Bewafa Nahi.
दिल मे हर बात आज भी वही है
ज़ाहिर है तुझपे मेरा हक़ नही है
देखते देखते यू मंज़र बदल गया
तू मेरा होकर भी मेरा नही है.