इस नये साल में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो,
नया साल तेरा पुराने साल से,
सुनहरा हो, तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो..
नया साल आये बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको, वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है.