अपनी धरती अपना है ये वतन,
मेरा है मेरा है ये वतन
इस पर जो आॅंख उठाएगा,
जिंदा दफना दिया जाएगा
मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन!
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा उँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है..
जय हिन्द, जय भारत
आज़ादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहिदो की कुर्बानी बदनाम नही होने देंगे,
बची हो जो एक बूँद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नही होने देंगे.