DIL Me Humne Tumhaare PYAR Ki DASTAAN Likhi Hain,
Naa THODI Naa TAMAAM Likhi Hain,
Kabhi Humaare Liye Bhi DUA Kar Liya Karo SANAM,
Humne Toh Har Ek SAANS Tumhaare NAAM Likhi Hain!
उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से,
अब ख़ौफ़ ना कोई अँधेरो के सफ़र से,
वो बात है तुझमे कोई तुझसा नही,
काश कोई देखे तुझे मेरी नज़र से.
किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है की,
हर चीज़ से पहले उसका ख़्याल आता है.
ना जाने क्या कहते हैं इस रिश्ते को,
जो दिल की धड़कन और जीने की वजह बन जाता है.
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक एहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ़ज़ो की नही है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा.
यूँ नज़र से बात की और दिल चुरा गये,
अंधेरो के साए में धड़कन सुना गये,
हम तो समझते थे अजनबी आपको,
आप तो हमको अपना बना गये.
हर सवाल का कोई जवाब नही होता,
जिसे जितना चाहो वो उतना पास नही होता,
याद तो दोनो करते है एक दूसरे को,
पर कौन कितना करता है इसका हिसाब नही होता.