आज बारिश में तुम्हारे संग नहाना है,
सपना यह मेरा कितना सुहाना है,
बारिश के कतरे जो तेरे होठों पे गिरे,
उन कत्रों को अपने होठों से उठना है..
Chahat wo nahi jo jaan deti hai,
Chahat wo nahi jo muskaan deti hai,
Ae dost chahat to wo hai,
Jo pani mein gira aansoo pehchan leti hein.
दर्द काफ़ी है बेखुदी के लिए,
मौत ज़रूरी है ज़िंदगी के लिए,
कौन मरता है किसी के लिए?
हम तो ज़िंदा है सिर्फ़ आप के लिए!
हर शाम हमने चिरागों से सजा रखी हैं,
अफ़सोस ये है की शर्त हवाओँ से लगा रखी हैं,
न जाने किस गली से आजाए हमारा मेहमान,
हमने हर गली फूलों से सजा रखी हैं
Gulab Ko Bhi Kamal Bana Denge,
Teri Ek Ada Pe Kai Ghazal Bana Denge,
Agar Tum Aa Jao Meri Zindagi Mein,
To Kasam Se Aap Ke Dil Me Bhi Ek Taj Mahal Bana Denge
आंखों मे तेरे अश्क उतार लेगें
खूशी तुझे देके गम उधार लेगें..
तेरे जाने बाद आयेगी तेरी याद
तेरे ख्यालों में वक्त गुजार लेगें..