Romantic Shayari

प्यार एक खूबसूरत एहसास हैं

प्यार एक खूबसूरत एहसास हैं,
इसको अपने दिल में छिपाये,
ये कोई बिकाऊ चीज नहीं इसलिए
दूसरों को बताकर इसकी नुमाइश ना लगाये..!!

सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए

सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,
मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए,
ना जाने क्या बात थी उस चेहरे में,
ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए..!!

चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा

चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा,
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा,
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए,
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा..!!

​आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है​​​

​आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है​​,​
​कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है​​,​
​था आपके मनाने का अंदाज़ ऐसा​​,​
​कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है​..!!

तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ

तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ..!!

आँखों में आँसू आ जाते है

आँखों में आँसू आ जाते है,
फिर भी लबों पर हसी रखनी पड़ती है,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारों,
जिससे करो उसी से छुपानी पड़ती है….