Romantic Shayari

तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है

तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखें मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है !!

अगर ज़िंदगी मैं जुदाई ना होती

अगर ज़िंदगी मैं जुदाई ना होती,
तो कभी किसी की याद आई ना होती,
साथ ही गुज़रता हर लम्हा तो शायद,
रिश्तों मैं यह गहराई ना होती..

इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं

इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं,
गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं,
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत,
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट
पाने के लिए तरसते हैं!

अब के बारिश में कुछ ऐसा करना

अब के बारिश में कुछ ऐसा करना,
अपनी हथेली पे क़तरों को जमा करना,
जो जमा हो जाएँ वो सब तेरी चाहत,
और जो रह जाएँ वो सब मेरी चाहत..

रिश्तों की यह दुनिया है निराली

रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठ पे तुम्हारी..!!

चाँद की चाँदनी मे एक पालकी बनाई है

चाँद की चाँदनी मे एक पालकी बनाई है
और यह पालकी हमने बड़ी प्यार से बनाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है …