एक हल्का सा एहसास जगा जाती है
कितने सोए हुए जज़्बात जगा जाती है
आज भी उनकी यादें अकेले में
मुस्कान बन कर लब पर खिल जाती है…
इतने सालों के इंतेजर के बाद,
आज मे खुशी से समुंदर भर दू,
तुम्हारे ईश हा सुनने के बाद,
कही इस समुंदर मे ही डूब ना जाओ..
ये जानकर हमे अच्छा लगता है,
करते है जो वादे हमसे वो सच्चा लगता है,
मुझे उनको अपने लिए परेशान करना अच्छा लगता है,
वो करते रहे मुझसे अपने प्यार का इकरार….
हर बार अनजान बन कर सुनना अच्छा लगता है..!!!
मुस्कान हो तुम इस होटो की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की..!!
चले गये है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
किसे भुलाएँगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उमर भर के लिए
मोहब्बत मैं करने लगा हूँ,
उलझनों में जीने लगा हूँ,
दीवाना तो मैं था नही लेकिन,
तेरा दीवाना बनने लगा हूँ..!!