Romantic Shayari

मेरा हर पल आज खूबसूरत हैं

मेरा हर पल आज खूबसूरत हैं
दिल में जो सिर्फ तेरी ही सूरत है
कुछ भी कहे ये दुनिया ग़म नहीं
दुनिया से ज्यादा हमें तेरी ज़रूरत है।

Apne chehre se zara ye naqab to hata lo

Apne chehre se zara ye naqab to hata lo
ke chand ko grahan lage hame ye pasand nahi

खुदा ने जब तुझे बनाया होगा

खुदा ने जब तुझे बनाया होगा,
एक सुरूर सा उसके दिल में आया होगा,
सोचा होगा क्या दूँगा तोहफे मे तुझे,
तब जाके उसने मुझे बनाया होगा…

Tum khud hi ho phool ek gulab ka

Tum khud hi ho phool ek gulab ka
ab aur kya me tumhe gulab du
hasne se tumhare khil jati he kaliya gulab ki
nazar na lage kisi ki isi gulab se nazre utar du

सोचती हूँ इन सागर की लहरों को देखकर

सोचती हूँ इन सागर की लहरों को देखकर,
क्यों वो किनारे से टकरा कर लौट जाती है,
करती है ये किनारे से बेवफ़ाई,
या सागर से वफ़ा निभाती है.

वो जो सर झुकाए बैठे हैं

वो जो सर झुकाए बैठे हैं,
हमारा दिल चुराए बैठे हैं,
हमने कहा हमारा दिल हमे लौटा दो,
तो बोले हम हाथों में मेहदी लगाए बैठे हैं.