Romantic Shayari

हम इस क़दर तुमपे मार मिटेंगे

हम इस क़दर तुमपे मार मिटेंगे,
तुम जहाँ देखोगे हम ही तुम्हे दिखेगे,
रखना हर पल इस दिल में हमारी याद,
हमारे बाद हमारे प्यार की दास्तान दुनिया वाले लिखेगे.

फ़िज़ा की महकती शाम हो तुम

फ़िज़ा की महकती शाम हो तुम,
प्यार में छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरता हूँ यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम!

आशिको का नाम हर गम पे लिखा हैं

आशिको का नाम हर गम पे लिखा हैं,
फूलों का नाम सबनम पे लिखा हैं,
तुझे खुद से जुदा कैसे समझू,
तेरा नाम तो दिल की हर धड़कन पे लिखा हैं !!

हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे

हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,
बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे..!!

कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं

कभी लफ्ज़ भूल जाऊं, कभी बात भूल जाऊं,
तुझे इस क़द्र चाहूँ के अपनी ज़ात भूल जाऊं,
उठ के तेरे पास से जो में चल दूं,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं!

तेरी उलफत से मुझे इनकार नही

तेरी उलफत से मुझे इनकार नही,
कौन कहता है के मुझे तुम से प्यार नही,
तुम से वादा है साथ निभाने का,
पर मुझे अपनी साँसों पे ऐतबार नही!