आपकी आँखें उची हुई तो दुआ बन गई,
नीची हुई तो हया बन गई,
जो झुक कर उठी तो खता बन गई,
और उठ कर झुकी तो अदा बन गई..!!
आप की आशिक़ी ने हमें मशहूर कर दिया,
अपने साथ जीने पर मजबूर कर दिया,
कितना सीधा और सक्चा सा है प्रेम तुम्हारा,
की हमारा कॉल से बजता है मोबाइल में वो प्यार भरा गाना हमारा..!!
आप का हर लम्हा गुलाब हो जाए,
आप का हर पल शादाब हो जाए,
जिन पर बरसती हैं अल्लाह की रहमतें,
आप का भी नाम उन में शुमार हो जाए!
आपके दीदार को निकल आए हैं तारे,
आपकी खुश्बू से छा गयी हैं बहारें,
आपके साथ दिखते है कुछ ऐसे नज़ारे,
की छुप छुप के चाँद भी बस आप ही को निहारे..
आप के होने से हमारी खुशी जुड़ी हुई है,
आप की आँखो से हमारी रोशनी जुड़ी हुई है,
मत करना दूर अपने होटो से ये मुस्कुराहट,
आप की इन हँसी से हमारी ज़िंदगी जुड़ी हुई है..!!
ना दिन का पता था ना रात का,
एक जवाब दे रब मेरी बात का,
कितने दिन बीत गये उस से बिछड़े हुवे,
ये बता दे कौन सा दिन रखा हैं हमारी मुलाकात का...