ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है,
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है,
कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती
किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है
आप जो सो गये तो ख्वाब हमारा आएगा,
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
खिड़की दरवाजे दिल के खोल कर सोना
वरना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहा से आएगा…
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ की मेरी जान हो तुम..
खुदा का दिया हुआ नूर हो तुम,
फरिस्तो से पाया हुआ हूर हो तुम,
रब करे किसी की नज़र ना लगे तुम्हे,
इस दुनिया मे सबसे खूबसूरत ज़रूर हो तुम..!!
आप होते जो मेरे साथ तो अच्छा होता,
बात बन जाती अगर बात तो अच्छा होता,
सबने माँगा है मुझसे मुहब्बत का जवाब,
आप करते जो सवालात तो अच्छा होता।
आँखो मे समा जाओ
इस दिल मे रहा करना,
तारों मे हसा करना
फूलों मे खिला करना,
अब बात जो करनी हो
आँखों से कहा करना…