सुबह-सुबह आपको सताना अच्छा लगता है,
प्यारी नींद से जगाना हमें अच्छा लगता है,
जब याद किसी की आती हैं हमें,
तो उसे अपनी याद दिलाना भी अच्छा लगता है..!!
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुच्छ लोग ज़िन्दगी मे मिलते है ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटनेवाला रिश्ता बन जाता है
जुदाई सहने की आदत नही है,
बिन तेरे रहने की चाहत नही है,
चाहत है तो सिर्फ़ तेरे साथ जीने की
बिन तेरे जीने की हमारी कोई ख्वाहिश नही है…
कभी संभले तो कभी बिखर गये,
अब तो खुद में ही सिमट गये हम,
यूँ तो ज़माना ख़रीद ऩही सकता हमें,
मगर प्यार के दो लफ़्ज़ों से बिक गये.
आज कितने दीनो बाद हुई यह बरसात है,
याद दिलाती यह आपकी हर बात है,
मुझे मालूम है आपकी आँखों में है नींद,
आप चैन से सो जाओ कितनी हसीन रात है..!!
ज़िंदगी मे एक खूबसूरत एहसास देखा,
मिलके तुमसे तुम्हारा प्यार देखा,
जिसने कहा प्यार मोहब्बत तो शादी से पहेले होती है,
उसने ना शायद मेरा यार देखा.