गम ना कर हम तेरी राह में नही आएँगे,
अगर आ भी गये तो तुझसे नज़रे नही मिलाएगें,
जब होगा तुझे अपनी ग़लती का एहसास,
तब तक हम किसी और के हो जाएँगे….
एक दिन जब मेरी साँस थम जाएगी
मत सोचना चाहत कम हो जाएगी
फ़र्क सिर्फ़ इतना होगा
आज हम आपको याद करते हैं
कल मेरी याद आपको रुलाएगी!
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो..!!
एक साल और गुजर गया इस इंतज़ार मे…
वो निभाएगा अपना वादा किया था जो प्यार मे…
मजबूरियों के नाम पे दामन बचा गये वो…
जिसने प्यार मे किए थे वादे वफ़ा के नाम पे!!
कौन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्ते तो पेड़ भी गिरा देता हैं,
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं..
करीब से देखने पर भी ज़िन्दगी
का मतलब समझ नही आया हमें,
मालूम होता है अपने ही
शहर में भूला हुआ मुसाफ़िर हूँ।