आपसे यह दूरी हमसे सही नही जाती,
जुदा होके आपसे हमसे रहा नही जाता,
अब तो वापस लौट आइए हमारे पास,
दिल का हाल अब लफ़्ज़ों में कहा नही जाता..!!
वक़्त गुज़रेगा हम बिखर जाएँगे,
कौन जाने की हम किधर जाएँगे,
हम आपकी परछाई हैं याद रखना,
जहाँ तन्हाई मिली वहाँ हम नज़र आएँगे.
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता..
आपकी यादों के सहारे जी लेते हैं,
आपसे मिलने की ख्वाइश लिए जी लेते हैं,
जीने को तो जी सकते हैं तेरे बगैर हम,
मिले अगर आप तो मर भी सकते हैं
बनकर एहसास मेरी धड़कन के पास रहती हो,
बनकर तस्वीर मेरी आंखो के पास रहती हो,
एक बात तो बताओ आज पूछता हूं तुमसे
क्या मेरे बिना तुम भी उदास रहती हो..!!
दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे,
आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें हर जगह एक दिन,
ज़िन्दगी में ऐसी अपनी कमी छोड़ जायेंगे..!!