Sad Shayari

मेरी मोहब्बत बेज़ूबा होती रही

मेरी मोहब्बत बेज़ूबा होती रही,
दिल की धड़कने अपना वजूद खोती रही,
कोई नही आया मेरे दुख में करीब,
एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रही

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला..!!

बहुत आसान है जमाने में जनम लेना

बहुत आसान है जमाने में जनम लेना,
बड़ी मुश्किल है एक उम्र तक जीवन जीना,
हम तो खामोश हैं तेरी ही खामोशी से,
तुमसे ही सीखा है हमने आंसू पीना..

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो!!

मत सताओ हमे हम सताए हुए है

मत सताओ हमे हम सताए हुए है,
अकेला रहने का ग़म उठाये हुए है,
खिलौना समज के ना खेलो हम से,
हम भी उसी खुदा के बनाये हुए है..!!

तुम कुछ ना कर सकोगे मेरा

तुम कुछ ना कर सकोगे मेरा,
मुझसे दुश्मनी कर के,
मोहब्बत कर लो मुझ से
अगर मुझे मिटाना ही चाहते हो...!!