उसकी आरज़ू मेरी ज़िंदगी का ख्वाब है,
जिसकी मंज़िल तो है मगर रास्ता खराब है,
हसी से मेरे गम का अंदाज़ा ना लगाओ यारों,
इस दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है.
प्यार तो ज़िंदगी को सजाने के लिए है,
पर ज़िंदगी बस दर्द बहाने के लिए है,
मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़े,
ये हसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है.
अपनी तो जिन्दगी भी अजिब कहानी है
जिस चीज को चाहा वो ही बेगानी है
हसते है तो दुनिया को हसाने के लिए
वरना दुनिया डूब जाए इन आखो मे इतना पानी है
ना जाने आप पर इतना यक़ीन क्यूँ है,
आपका ख्याल भी इतना हसीन क्यूँ है,
सुना है प्यार का दर्द मीठा होता है,
तो फिर आँख से निकला आँसू नमकीन क्यूँ है.
हस कर भी देख लिया, रो कर भी देख लिया,
किसी को पा के खो कर भी देख लिया,
प्यार भी किया ओर ये जान भी लिया,
ज़िंदगी वो ही जी सकता है,
जिसने अकेले जीना सिख लिया
झूठी मोहब्बत, वफा के वादे...
साथ निभाने की कसमें..
कितना कुछ करते हैं लोग..
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए!