Sher Shayari

आँसू ना होते तो आँखें इतनी खूबसूरत ना होती

आँसू ना होते तो आँखें, इतनी खूबसूरत ना होती..
दर्द ना होता तो खुशी, की कीमत ना होती..
अगर मिल जाता कोई चाहने से
तो उपरवाले की ज़रूरत ना होती ...!!

आज फिर उसकी याद ने रुला दिया

आज फिर उसकी याद ने रुला दिया,
कैसा हैं ये चेहरा जिसने ये सिला दिया,
दो लफ़्ज लिखने का सलीका ना था,
उसके प्यार ने मुझे शायर बना दिया

कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी

कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों के लिए तुने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछोना मेरे पास,
पर तु ये बता, कितनी राते चैन से सोया है..!!

आकाश के तारो में खोया है जहाँ सारा

आकाश के तारो में खोया है जहाँ सारा,
लगता हे प्यारा एक एक तारा,
उन तारो मे सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक्त पढ़ रहा है मेसेज हमारा

बेजान चीज़ो को बदनाम करने के

बेजान चीज़ो को बदनाम करने के
तरीके कितने आसान होते है,
लोग सुनते है छुप छुप के बाते ,
और कहते है के दीवारो को भी कान होते हैं !!

ज़िन्दगी के लिए जान जरुरी है

ज़िन्दगी के लिए जान जरुरी है,
पाने के लिए अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास चाहे हो कितना ही गम,
पर आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूरी है.