Diwali parva hai khushio ka

Diwali parva hai khushio ka...

|

Diwali parva hai khushio ka,
Ujalo ka, laxmi ka….
Is diwali aapki jindagi khushio se bhari ho,
Duniya ujalo se roshan ho,
ghar par maa laxmi ka aagman ho…
“Happy diwali”

More from Priyanka Angre

गुनाह करके सजा से डरते है

गुनाह करके सजा से डरते है
ज़हर पी के दवा से डरते है
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं
हम तोह दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं,

कौन कब चाह कर दूर होता हैं

कौन कब चाह कर दूर होता हैं,
हर कोई हालात से मजबूर होता हैं,
हम तो बस इतना जानते हैं,
हर रिश्ता मोती और कोहिनूर होता हैं!!

आप जो सो गये तो ख्वाब हमारा आएगा

आप जो सो गये तो ख्वाब हमारा आएगा,
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
खिड़की दरवाजे दिल के खोल कर सोना
वरना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहा से आएगा…

एक हल्का सा एहसास जगा जाती है

एक हल्का सा एहसास जगा जाती है
कितने सोए हुए जज़्बात जगा जाती है
आज भी उनकी यादें अकेले में
मुस्कान बन कर लब पर खिल जाती है…

तड़प के देखो किसी की चाहत में

तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता..

आज भी एक सवाल है इस दिल मे

आज भी एक सवाल है इस दिल मे,
प्यार का गम बेशुमार है इस दिल मे,
कुछ कह नही पता ये कम्बख़त दिल,
मगर तुम्हारे लिए आज भी बहुत प्यार है इस दिल में..!!