Dosto Ki Kami Ko Pehchante Hain Hum,
Duniya Ke Ghamon Ko Bhi Jante Hain Hum,
Aap Jaise Dosto Ka Hi Sahare,
Aaj Bhi Has Kar Jeena Jante Hai Hum
ये जो जिंदगी की किताब है,
ये किताब भी क्या किताब है,
इंसान जिल्द संवारने में व्यस्त है,
और पन्ने बिखरने को बेताब हैं...!!!!
पलकों मे कैद कुछ सपनें है,
कुछ अपने है और कुछ बेगाने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख़्यालों मे ..
कुछ लोग दूर् होकर भी कितने अपने है।
ऐ सागर! इतना नमक तुझमें किसने सँजोया होगा,
कोई तो है जो साहिल पर बैठकर सदियों तक रोया होगा!
अच्छे लोगो की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि
उन्हें याद रखना नहीं पड़ता,
वो याद रह जाते है
एक हसरत थी कि उनके दिल में पनाह मिलेगी,
क्या पता था उनसे मोहब्बत की सज़ा मिलेगी,
न अपनों ने समझा न गैरों ने जाना,
क्या पता था मेरी तक़दीर ही मुझे बेवफा मिलेगी..
हम वो है जो आंखो में आंखे डाल के सच जान लेते हैं,
तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते है..!!