Har taraf khamoshi ka saya

Har taraf khamoshi ka saya...

|

Har taraf khamoshi ka saya hai, Zindagi me pyaar kisne paya hai, Hum yaadon mein jhoomte hai uski aur zamana kehta hai, “Dekho aaj phir peekar aaya hai.”

More from Pooja Sharma

ये जो जिंदगी की किताब है,
ये किताब भी क्या किताब है,
इंसान जिल्द संवारने में व्यस्त है,
और पन्ने बिखरने को बेताब हैं...!!!!

पलकों मे कैद कुछ सपनें है

पलकों मे कैद कुछ सपनें है,
कुछ अपने है और कुछ बेगाने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख़्यालों मे ..
कुछ लोग दूर् होकर भी कितने अपने है।

ऐ सागर इतना नमक तुझमें किसने सँजोया होगा

ऐ सागर! इतना नमक तुझमें किसने सँजोया होगा,
कोई तो है जो साहिल पर बैठकर सदियों तक रोया होगा!

अच्छे लोगो की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि
उन्हें याद रखना नहीं पड़ता,
वो याद रह जाते है

एक हसरत थी कि उनके दिल में पनाह मिलेगी

एक हसरत थी कि उनके दिल में पनाह मिलेगी,
क्या पता था उनसे मोहब्बत की सज़ा मिलेगी,
न अपनों ने समझा न गैरों ने जाना,
क्या पता था मेरी तक़दीर ही मुझे बेवफा मिलेगी..

हम वो है जो आंखो में आंखे डाल के सच जान लेते हैं,
तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते है..!!