Sab Kuch Hai Mere Pas Per Dil ki Dawa Nahi,
Door wo Mujhse hai Per Main Khafa Nahi,
Maloom hai Ab bhi Pyar Karta hai Mujhe,
Wo Thora Ziddi Hai Magar Bewafa Nahi.
जिँदगी ऐसी ना जियो..
कि लोग 'फरियाद' करे..
बल्की ऐसी जियो..
कि लोग तुम्हे 'फिर-याद' करे!
पूछ लो बेशक परिन्दों की हसीं चेहकार से
तुम शफ़क़ की झील हो और शाम का मंज़र हूँ मैं..!!
ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी,
बैठे है हम उस रात के इंतज़ार मे,
जब उनके होंठो की सुर्खियाँ हमारे होंठो के साथ होगी.
बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
आप जब होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।
पानी से प्यास ना बुझी
तो मैखाने की तरफ चल निकला
सोचा शिकायत करूँ तेरी खुदा से
पर खुदा भी तेरा आशिक़ निकला…
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर!