Yeh raat itni tanha kyun hoti hai,
kismat se apni sabko sikayat kyun hoti hai,
Ajeeb khel khelti hai yeh kismat
Jise hum pah nahi sakte
usi se mohabbat kyun hoti hai…
किसी अच्छे इंसान से अगर कभी कोई गलती हो जाये तो सहन कर लेनी चाहिये.....
क्योँकि
मोती अगर कभी कचरे में गिर भी जाये तो भी उसकी कीमत वो ही रहती हैं..!!
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सब को अपने प्यार पर नाज हुआ करता है.
मोहब्बत में रह के जिनका ये इलन है की वो मज़े में है,
या तो वो फकीर है या फिर नशे में है..!!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है
मेरे दोस्त मजा तो तब है,
जब वक्त बदल जाये ओर यार ना बदले
आपसे यह दूरी हमसे सही नही जाती,
जुदा होके आपसे हमसे रहा नही जाता,
अब तो वापस लौट आइए हमारे पास,
दिल का हाल अब लफ़्ज़ों में कहा नही जाता..!!
प्यार कहते है आशिकी कहते है,
कुछ लोग उसे बंदगी कहते है,
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है,
हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है..!!