किसी की खातिर मोहब्बत की इन्तेहाँ कर दो,
लेकिन इतना भी नहीं कि उसको खुदा कर दो,
मत चाहो किसी को टूट कर इस कदर इतना,
कि अपनी वफाओं से उसको बेवफा कर दो..!!
करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे नही तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है..
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है।
उसकी पलकों से आँसू को चुरा रहे थे हम,
उसके ग़मोको हंसींसे सजा रहे थे हम,
जलाया उसी दिए ने मेरा हाथ,
जिसकी लो को हवासे बचा रहे थे हम..!!
सड़क पर गति की सीमा है।
बैंक में धन की सीमा है।
परीक्षा में समय की सीमा है,
परन्तु विचारों की कोई सीमा नहीं इसलिए सदा बड़ा सोचो और बड़ा हासिल करो।
दुनिया के रैन बसेरे में, पता नही कितने दिन रहना है,
जीत लो सब के दिलो को,बस यही जीवन का गहना है..!!
वक्त तू कितना भी सता ले मुझे
लेकिन याद रख किसी मोड़ पे तुझे भी बदलने मे मजबूर कर दूगा!